जेमिमा रोड्रिग्स का यार्कशायर डायमंड से अनुबंध, कीया सुपर लीग के चौथे संस्करण में लेंगी भाग

बुधवार, 12 जून 2019 (23:22 IST)
लंदन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स ने कीया सुपर लीग के चौथे संस्करण के लिए यार्कशायर डायमंड टीम से अनुबंध किया है।
 
रोड्रिग्स ने पिछले वर्ष फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और नैपियर में अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर 81 रन बनाए थे तथा भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
 
रोड्रिग्स ने हाल ही में जयपुर में महिला ट्वंटी-20 चैलेंज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 मैचों में 61.25 के औसत से 123 रन बनाए थे जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार मिला था। रोड्रिग्स टूर्नामेंट के लिए जुलाई में इंग्लैंड आएंगी।
 
इससे पहले भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी पिछले साल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और वेस्टर्न स्टोर्म के लिए अपने पदार्पण सत्र में 421 रन बनाए थे जबकि भारतीय महिला टीम की ट्वंटी-20 फॉर्मेट की कप्तान हरमनप्रीत सिंह भी पिछले साल लंकाशायर थंडर के लिए खेली थीं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी