सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए थे और भारत को इस मैच में 41 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान मंधाना ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमारी तेज गेंदबाजी में कोई कमी है। झूलन गोस्वामी एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को हमें मौके देने चाहिए और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे मैच जिताऊ प्रदर्शन करेंगे।
कप्तान ने कहा, मुझे लगा था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है और इसमें ज्यादा परिर्वतन नहीं होगा। लेकिन दूसरी पारी में विकेट में बदलाव आया और मेरा पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हो गया। गेंदबाजी में हमने 10-15 रन ज्यादा लुटाए। हालांकि 160 रन का लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल नहीं था पर हमारा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।
मंधाना ने राधा यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन ट्वंटी-20 गेंदबाज के रुप में विकसित हो रही हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि राधा ट्वंटी-20 में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। वह युवा है और मध्य क्रम में बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।