40वां विकेट लेकर झूलन गोस्वामी बनी वनडे विश्वकप की सबसे सफल गेंदबाज

शनिवार, 12 मार्च 2022 (16:28 IST)
हैमिल्टन:अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी शनिवार को महिला वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। झूलन ने 40 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन (39 विकेट) के 34 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है।

39 वर्षीय झूलन ने यहां शनिवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2022 महिला विश्व कप मैच में यह कीर्तिमान हासिल किया। उन्होंने वेस्ट इंडीज की अनीसा मोहम्मद का विकेट लेने के साथ ही महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

उल्लेखनीय है कि महिला विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली पांच गेंदबाजों में इंग्लैंड की कैरोल होजेस (37 विकेट), क्लेयर टेलर (36 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक (33 विकेट) शामिल हैं।

 RECORD ALERT

Wicket No. in the WODI World Cups for @JhulanG10!

What a champion cricketer she has been for #TeamIndia#CWC22 | #WIvIND

Follow the match  https://t.co/ZOIa3L288d pic.twitter.com/VIfnD8CnVR

— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
झूलन की समकालीन खिलाड़ी कप्तान मिताली ने भी बनाया रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और झूलन गोस्वामी के साथ साथ अपना करियर आगे बढ़ाने वाली मिताली राज कप्तान ने शनिवार को बतौर कप्तान सर्वाधिक आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड बना दिया।

भारतीय कप्तान ने शनिवार को सेडॉन पार्क में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2022 महिला विश्व कप के तीसरे और ओवरऑल 24वें विश्व कप मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेलिंडा क्लार्क के नाम था, जिन्होंने 23 विश्व कप मैच खेले थे। विश्व कप में बतौर कप्तान दोनों की सफलता की बात करें तो क्लार्क ने 1997 से 2005 तक के अपने करियर के दौरान 21 मैच जीते, एक हारा और एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं अपना आखिरी विश्व कप खेल रही मिताली ने आज वाले मैच को मिला कर 24 में से 15 मैच जीते हैं, आठ हारे हैं और एक बेनतीजा निकला। उन्होंने 2005 में अपना करियर शुरू किया था।

सर्वाधिक विश्व कप मैच खेलने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों में इंग्लैंड की सुसान गोटमैन (19 मैच), न्यूजीलैंड की ट्रिश मैककेल्वे (15 मैच) और आयरलैंड की मैरी-पैट मूर (15 मैच) शामिल हैं।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी