पाकिस्तान पर मिली जीत से समस्याएं खत्म नहीं हो जाती : जो रूट

सोमवार, 4 जून 2018 (19:59 IST)
लीड्स। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के फॉर्म की जहां तक बात है तो पाकिस्तान पर दूसरे टेस्ट में मिली जीत से तमाम समस्याओं पर पर्दा नहीं डाला जा सकता। लॉर्ड्स पर पहला टेस्ट 9 विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 3 दिन के भीतर 1 पारी और 55 रनों से जीतकर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की।
 
 
इसके साथ ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हारने के बाद लगातार तीसरी हार टाल दी। अब उसे अगस्त में उसे भारत से 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। रूट ने कहा कि हमें समस्याओं पर पर्दा नहीं डालना है और यह सोचकर नहीं बैठना है कि ये हमेशा के लिए खत्म हो गई। हमें यह सुनिश्चित करना है कि फिर लॉर्ड्स टेस्ट जैसी स्थिति नहीं बनने पाए।
 
श्रृंखला नहीं जीत पाने की गाज कोच ट्रेवर बेलिस पर गिर सकती है लेकिन रूट ने कहा कि कोच को निशाना बनाना हमेशा आसान होता है, वहीं बेलिस ने बीबीसी रेडियो के एक कार्यक्रम में कहा कि मैं वह कुछ भी सुनना नहीं चाहता, जो मीडिया कह रहा है। सभी को अपनी राय रखने का अधिकार है लेकिन मैं परवाह नहीं करता। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी