अपने ही जूनियर से खो बैठे जो रूट नंबर 1 टेस्ट होने का ताज

WD Sports Desk

गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (15:56 IST)
भले ही भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत 15 पायदान ऊपर चढ़कर टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गये है। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक हमवतन जो रूट को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुंच गये हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार एजबस्टन में पहली पारी में 158 रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपने साथी जो रूट को पछाड़ कर जगह शीर्ष स्थान हासिल किया है और अब रूट से 18 अंक आगे हो गए हैं। जो रूट अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।यह दो हमवतन खिलाड़ियों की एक दिलचस्प जंग होने वाली है।

Harry Brook is the No.1 ranked Test batter in the world

He reclaims the top spot from Joe Root pic.twitter.com/TqDaJZWUBe

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 9, 2025
दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रनों की ऐतिहासिक पारियां खेलने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 15 स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ 807 रेटिंग अंक हैं। इसके अलावा केन विलियमसन (तीसरे), यशस्वी जायसवाल (चौथे) और स्टीवन स्मिथ (पांचवें) हैं।अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 184 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ को भी फायदा हुआ है, वह 16 पायदान ऊपर चढ़कर 10वें नंबर पर पहुंच गए।

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 367 रन की विशाल पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका ऑलराउंडर वियान मुल्डर को बल्लेबाजों और ऑलराउंडरों, दोनों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह बल्लेबाजी की रैंकिंग में 34 पायदान ऊपर चढ़कर 22वें नंबर पर पहुंच गए। वहीं ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी वह 12 पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अब भी शीर्ष पर हैं।

Harry Brook reclaims top spot!

Shubman Gill and Jamie Smith have a big rise

 https://t.co/jeSQOBYuVr pic.twitter.com/ddERTMohl9

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 9, 2025

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी