अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने राष्ट्रीय टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।एसीबी ने 2024 में टीम की सफलता को देखते हुए ट्रॉट का कार्यकाल विस्तार किया है। इस विस्तार के चलते ट्रॉट 2025 के अंत तक अफगानिस्तान टीम के के मुख्य कोच बने रहेंगे। हालांकि ट्रॉट निजी कारणों से आगामी जिम्बाब्वे के दौरे में केवल एकदिवसीय प्रारूप के लिए ही उपलब्ध रह पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में हामिद हसन मुख्य कोच और नवरोज मंगल सहायक कोच की भूमिका में दिखेंगे।
ट्रॉट का कार्यकाल जुलाई 2022 में अफगानिस्तान के कोच के रूप में शुरु हुआ था और जनवरी 2024 में उनका 18 महीने का अनुबंध बढ़ाया गया था। ट्रॉट की नियुक्ति के बाद अफगानिस्तान ने 34 में से 14 एकदिवसीय और 44 टी-20 में से 20 में उन्हें जीत मिली है। ट्रॉट अफगानिस्तान के कोच बनने से पहले 2021 में टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के सलाहकार थे।
ANNOUNCEMENT
More excitement is on its way as ACB extends Jonathon Trotts contract as the National Teams Head Coach for 2025.
इस वर्ष अफगानिस्तान ने ग्रुप और सुपर 8 स्टेज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने शारजाह में दक्षिण अफ्रीका और बंगलादेश दोनों को ही एकदिवसीय सीरीज में भी हराया है। पिछले वर्ष अफगानिस्तान ने एकदिवसीय विश्वकप में पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमों को शिकस्त दी थी।
अफगानिस्तान अगले वर्ष होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार हिस्सा लेगा। विश्व कप की अंक तालिका में शीर्ष आठ में रहने के कारण उन्हें इस टूर्नामेंट में प्रवेश मिला।(एजेंसी)