चोट से उबर चुके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉश हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के प्लेऑफ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में वापसी कर सकते हैं।हेजलवुड कंधे की चोट के रिहैब से गुजरने के बाद वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह प्लेऑफ के लिए आरसीबी के लिए वापसी कर सकते है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
वह आईपीएल के स्थगन से पहले आरसीबी के लिए पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे और ब्रिस्बेन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों के तहत अभ्यास कर रहे थे।उन्होंने इस सीजन में अब तक 10 मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट झटके हैं।
आरसीबी प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है और लीग चरण में उनके दो मुकाबले खेले जाने हैं। आरसीबी शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ मैच खेलेंगी।आईपीएल 2025 हेजलवुड के लिए चोट से जूझने वाले घरेलू सीजन के बाद वापसी का मंच बना। उन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पिंडली की चोट के बाद कोई और मैच नहीं खेला था और इसके पहले एडिलेड टेस्ट में साइड स्ट्रेन की वजह से बाहर थे।
हेजलवुड को डब्ल्यूटीसी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई एकादश में वापसी की उम्मीद है। वह स्कॉट बोलैंड की जगह ले सकते हैं।(एजेंसी)