बाबर आजम की जगह शामिल हुए टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज ने बयां किया अनुभव

WD Sports Desk

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (12:52 IST)
Pakistan vs England 2nd Test Kamran Ghulam: इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में मंगलवार को यहां शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम ने कहा कि बाबर आजम की जगह लेने के बाद उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत दबाव था। उन्होंने साथ ही कहा कि पिछले चार वर्षों से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा करने का उन्हें आखिरकार फल मिला।

गुलाम का शतक यहां एक मुश्किल विकेट पर आया जिससे पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट पर 259 रन बनाए।

बाबर की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गुलाम ने 224 गेंद पर 118 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली और पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले 13वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। वह इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

Kamran Ghulam was appreciated by the cricket community all around the world!#PAKvENG | #PakistanCricket | #Cricket pic.twitter.com/m10RLu4sWo

— PakPassion.net (@PakPassion) October 16, 2024

Pakistan replacing Babar Azam with Kamran Ghulam  pic.twitter.com/hgcU1e9qPU

— Dinda Academy (@academy_dinda) October 15, 2024

Kamran Ghulam Birthday gift to Babar azam #ENGvsPAK #KamranGhulam pic.twitter.com/rYdON5SkqR

— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) October 15, 2024
 

ALSO READ: बाबर आजम की जगह खेलने वाले बल्लेबाज ने डेब्यू पर ही जड़ा टेस्ट शतक (Video)

 
गुलाम ने मैच के बाद कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से खेलने का मौका मिलने के लिए लगभग चार साल तक इंतजार करना निराशाजनक रहा। मेरे अंदर बहुत जुनून था और जब भी मुझे मौका मिलता तो मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा की क्योंकि मुझे पता था कि मुझे मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि घरेलू क्रिकेट में वर्षों तक कड़ी मेहनत करने से मुझे हर तरह की पिचों और हर तरह के गेंदबाजों के सामने खेलने का कौशल मिला है।’’

गुलाम ने स्वीकार किया कि बाबर के कद के खिलाड़ी की जगह लेना आसान नहीं था।उन्होंने कहा, ‘‘हां, उनकी (बाबर) जगह खेलने का दबाव था लेकिन मुझे लगता है कि सफल होने की मेरी इच्छा ने उस दबाव को खत्म कर दिया।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी