बाबर आजम की जगह खेलने वाले बल्लेबाज ने डेब्यू पर ही जड़ा टेस्ट शतक (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (19:09 IST)
ENGvsPAK कमरान गुलाम के पदार्पण शतक (118) एवं सलामी बल्लेबाज सईम अयूब (77) के अर्द्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 259 बना लिए।

आज यहां मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (सात) को लीच ने बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिला दी। स्कोर बोर्ड पर अभी चार रन और जुड़े थे कि लीच ने कप्तान शान मसूद (सात) को क्रॉली के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान टीम को दूसरा झटका दे दिया।

तीसरे विकेट के लिए इस टेस्ट में पर्दापण करने वाले कमरान गुलाम और सईम अयूब ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को 168 रनों तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर पॉट्स ने सईम अयूब (77) को स्टोक्स के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा और टीम को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सऊद शकील को कार्स ने जल्दी ही स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान का चौथा विकेट झटक लिया। शकील मात्र चार रन ही बना पाए।

Big moment for Kamran Ghulam as he hits a FOUR to bring up his maiden Test century! #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/beA8rpCl68

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2024
पहला टेस्ट मैच खेल रहे कमरान गुलाम ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर टीम को स्कोर को आगे बढ़ाया। खेल समाप्ति से कुछ देर पहले कामरान को बशीर ने (118) के स्कोर पर बोल्ड आउट कर पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया। खेल समाप्ति पर मोहम्मद रिजवान (37) तथा आगा सलमान पांच रनों पर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की ओर जैक लीच ने दो तथा मैथ्यू पॉट्स , ब्राइडन कार्स तथा शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिया।
इंग्लैंड तीन मैच की श्रृंखला में इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत कर 1-0 से बढ़त बनाये हुये है।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी