Kane Williamson 31st Test Century Fab Four NZ vs SA 1st Test : 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड के Bay Oval में खेला जा रहा है और न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इस सीरीज में अजेय बनते जा रहे हैं, उन्होंने मंगलवार (6 फरवरी) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और टेस्ट शतक जड़ा, यह उनका है पिछली 10 पारियों में छठा शतक है।
दूसरी पारी में केन विलियमसन 109 रन बनाकर आउट हुए, वह लाइन पार खेलने की कोशिश में Neil Brand की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। पूर्व कीवी टेस्ट कप्तान ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्का लगाया, यह उनका 31वां टेस्ट शतक है। यह पहली बार है जब केन विलियमसन ने अपने शानदार टेस्ट करियर की दोनों पारियों में शतक बनाया है।
इस शतक के साथ, Kane Williamson ने विराट कोहली (Virat Kohli) और सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) के 29 टेस्ट शतकों की प्रतिष्ठित संख्या को पीछे छोड़ दिया और इस शतक के साथ वह इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) से आगे निकल गए हैं जिनके नाम अब तक 30 टेस्ट शतक हैं। फैब फोर (Fab Four) में केवल स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ही टेस्ट शतकों के मामले में विलियमसन से आगे हैं स्टीव ने अपने करियर में 32 शतक लगाए हैं।