न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी पर केन विलियमसन 7 रनों से चूके शतक

WD Sports Desk

गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (15:00 IST)
ENGvsNZकेन विलियमसन की शानदार (93), कप्तान टॉम लेथम (47) और ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 41) रनों की पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय आठ विकेट पर 319 के स्कोर के साथ मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत खबरा रही और उसने दूसरे ही ओवर में डेवन कॉन्वे (दो) का विकेट गवां दिया। इसके बाद कप्तान टॉम लेथम और केन विलियमसन ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 58 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में ब्राइडन कार्स ने टॉम लेथम (47) को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रचिन रविंद्र (34), डैरिल मिचेल (19) और टॉम ब्लंडल (17) रन बनाकर आउट हुये।

New Zealand fight despite losing wickets at regular intervals.#WTC25 | #NZvENG : https://t.co/6ixZcrVk7M pic.twitter.com/V6tlf9IoMi

— ICC (@ICC) November 28, 2024
न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट केन विलियमसन के रूप में गिरा। उन्हें गस ऐटकिंसन ने आउट कर 33वें शतक से वंचित कर दिया। विलियमसन ने 197 गेंदों में 10 चौके लगाते हुये (93) रनों की पारी खेली। नेथन स्मिथ (तीन) मैट हेनरी (18) रन बनाकर आउट हुये।

दिन का खेल समाप्त होने के समय ग्लेन फिलिप्स ने (नाबाद 41) और टिम साउथी (नाबाद 10) रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड के लेग स्पिनर बशीर ने 69 रन देकर चार विकेट चटकाए। गस ऐटकिंसन और ब्राइडन कार्स ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी