कीवी कप्तान केन विलियम्सन चोटिल, टेस्ट चैंपियनशिप तक रहे फिट इसलिए इस वनडे सीरीज से मिला आराम

मंगलवार, 9 मार्च 2021 (16:58 IST)
वेलिंगटन:क्रिकेट के सभी प्रारूपाें में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन चोट के कारण बंगलादेश केखिलाफ होने वाली आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। विलियम्सन अपनी बाईं कोहनी की चोट से उबरना और रिहैबिलिटेशन करना चाहते हैं। विलियम्सन को गर्मियों की दूसरी छमाही से ही इस चोट से परेशान हो रही थी।
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट के चिकित्सा प्रबंधक डेल शैकेल ने पुष्टि की कि विलियम्सन पूरी गर्मी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ, क्योंकि उन्हें आराम और पर्याप्त रिहैबिलिटेशन समय की जरूरत है। शैकेल ने कहा, ' विलियम्सन इस गर्मी विभिन्न तरीकों से कोहनी की चोट से उबरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है। निश्चित रूप से उनके पास तीनों प्रारूपों में खेलने की अत्यधिक क्षमता है और वह खेले भी हैं। यही वजह है कि उनका रिहैबिलिटेशन नहीं हो पा रहा है। हमारा मानना है कि चोट से पूरी तरह उबरने के लिए उन्हें अब आराम और रिहैबिलिटेशन की आवश्यकता है। इसकी समय-सीमा अलग-अलग हो सकती है, लेकिन हमें उम्मीद है कि शुरुआती दिनों में आराम के बाद वह अगले सप्ताह रिहैबिलिटेशन शुरू करने में सक्षम होंगे। '
 
न्यूजीलैंड के प्रमुख कोच गैरी स्टेड ने यह खुलासा किया कि कप्तान विलियम्सन के लिए टीम से बाहर जाने का फैसला लेना कितना मुश्किल था, लेकिन क्रिकेट के व्यस्त वर्ष के मद्देनजर यह जरूरी था। उन्होंने कहा, ' टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह जल्द ठीक होंगे, क्योंकि न्यूजीलैंड के सामने जून में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड दौरा और इसके बाद 18 जून को भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है। न्यूजीलैंड अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और टीम लीडर के बिना दोनों में से किसी भी टूर्नामेंट में खेलना का जोखिम नहीं उठा सकता। '
 
स्टेड ने कहा, ' विलियम्सन को अपने देश के लिए खेलना बहुत पसंद है, इसलिए आराम लेने का फैसला आसान नहीं है। एक बल्लेबाज की कोहनी उसके खेल लिए महत्वपूर्ण है। हमारे पास जून में इंग्लैंड टेस्ट दौरे और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ एक बड़ा क्रिकेट सत्र है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि विलियम्सन हमारे लिए स्वस्थ उपलब्ध हों। '
 
विलियम्सन के इस फैसला का आईपीएल के आगामी सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी पर क्या प्रभाव पड़ता है, यह भी देखा जाएगा। न्यूजीलैंड के डुनेडिन में आगामी 20 मार्च को न्यूजीलैंड और बंगलादेश के बीच एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होगी।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी