दिल्ली के बाहर होते ही करुण नायर ने बिना समय गंवाए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बहाया पसीना

WD Sports Desk

बुधवार, 28 मई 2025 (14:34 IST)
करुण नायर ने एक बार ट्वीट किया था कि क्रिकेट मुझे दुबारा मौका दो, उनको दुबारा मौका मिला तो उन्होंने बिना देरी करे इंग्लैंड दौरे के लिए नेट्स में पसीना बहाना शुरु कर दिया। गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स अपना अंतिम मैच जीतकर आईपीएल से बाहर हो चुकी है।

Karun Nair starts his preparation for the England Test series. pic.twitter.com/KzuMtJNJJF

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 28, 2025
पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल के इस सत्र के आखिरी मैच में छह विकेट से मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उन्हें इसका लंबे समय से इंतजार था।

आठ साल बाद टेस्ट टीम में लौटे नायर ने 27 गेंद में 44 रन बनाये । दिल्ली ने जीत के लिये 207 रन का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया।33 वर्षीय नायर को 2024-25 सत्र में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड के पांच मैचों के टेस्ट दौरे के लिए शनिवार को 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया। उन्होंने भारत के लिए पिछली बार 2017 में खेला था।

नायर ने कहा ,‘‘ शानदार लग रहा है और हम इसके हकदार थे। हम इस सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन इस मैच में हमने दिखा दिया कि हमारी टीम अच्छी थी लेकिन कुछ मैच खराब गए।’’अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं काफी रन बनाकर आईपीएल में आया था। आत्मविश्वास की कमी नहीं थी। पारी में बहुत जल्दी बड़े शॉट खेल रहा था जिस पर कोच ने अपना समय लेकर फिर आक्रामक खेलने की सलाह दी।’’

ALSO READ: 303 पारी के हीरो करुण नायर की वापसी, मेहनत, सब्र और किस्मत ने दिया साथ

नायर को 2017 में टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने के बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया था। वह भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज है।टेस्ट टीम में चयन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ बहुत शुक्रगुजार हूं कि वापसी कर सका। खुशकिस्मत हूं कि यह मौका मिला। मुझे भी आप लोगों की ही तरह पता चला । मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था। बहुत सारे बधाई के संदेश मिले हैं।’’

उनके शानदार प्रदर्शन ने विदर्भ को 2024-25 सत्र में रणजी ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।रणजी ट्रॉफी में उन्होंने नौ मैचों में चार शतक की मदद से 863 रन बनाये। विजय हजारे ट्रॉफी (लिस्ट ए) में उन्होंने केवल आठ पारियों में 779 रन बनाये। इसमें पांच शतक शामिल थे। इन शानदार प्रदर्शनों ने भारतीय टीम में उनकी वापसी का रास्ता खोला।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी