कीवी कप्तान ने बंग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले यह बात कही। न्यूजीलैंड और बंग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट यहां गुरुवार से शुरू हो रहा है। बंग्लादेश ने आज तक कीवी जमीन पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। न्यूजीलैंड आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नौवें नंबर वाली बंग्लादेश की टीम को हराकर लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी।
कीवी कप्तान ने कहा, हाल के समय में मजबूत टीमों को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ये सभी टीमें बहुत प्रतिभाशाली हैं। हमने देखा कि श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को हराया। जो कि एक बहुत ही शानदार प्रयास था। दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को कहीं भी हराना काफी मुश्किल होता है। यह दर्शाता है कि कोई टीम किसी भी टीम को हरा सकती है।