न्यूजीलैंड ने सुबह अपनी पारी 7 विकेट पर 353 रन पर समाप्त घोषित की थी। उसकी पारी का आकर्षण कप्तान केन विलियम्सन (139) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 126) के बीच 5वें विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी रही। न्यूजीलैंड ने इस तरह से 3 मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती। उसने इसी मैदान पर पहला टेस्ट मैच 4 रन के करीबी अंतर से जीता था। पाकिस्तान ने दुबई में दूसरा टेस्ट पारी और 16 रनों से जीतकर वापसी की थी।
न्यूजीलैंड ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ स्वदेश से बाहर पिछली श्रृंखला 1969 में जीती थी तब उसने पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर 1-0 से हराया था। यह न्यूजीलैंड की नवंबर 2016 के बाद पिछली 6 श्रृंखलाओं में 5वीं जीत है। इस बीच उसने पाकिस्तान, बांग्लादेश, विंडीज और इंग्लैंड को अपनी धरती पर हराया। उसे केवल दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा।