चोटिल केशव महाराज पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज बाहर

WD Sports Desk

गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (15:04 IST)
PAKvsSL दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज मासंपेशियों की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराज के स्कैन में बाएं एडक्टर स्ट्रेन का पता चला है। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे एकदिवीस मुकाबले के लिए महाराज की जगह टीम में ब्योर्न फोर्टुइन का चयन किया है।

SQUAD UPDATE

Keshav Maharaj has been ruled out for the remainder of the One-Day International (ODI) series against Pakistan after scans revealed a left adductor strain.

He will return home to Durban for rehabilitation and will be reassessed ahead of the first Test against… pic.twitter.com/YTg8XFGchc

— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 19, 2024
महाराज को मंगलवार को पहले एकदिवसीय मैच से पूर्व अभ्यास के दौरान यह चोट लगी थी। पहले मैच में टॉस से ठीक पहले महाराज लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे और आखिरी समय में उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका की एकादश में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवेओ को शामिल किया गया था।

पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने से एक जीत दूर है। दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में अंक तालिका में नंबर वन पर हैं।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी