कीवी पेसर को मारा धक्का इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने, लगा जुर्माना (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 18 मार्च 2025 (12:54 IST)
पाकिस्तान के हरफनमौला खुशदिल शाह को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भरना पड़ा और उन पर तीन डिमेरिट अंक भी लगाये गए।

खुशदिल रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान एक रन लेते समय गेंदबाज जाक फोकेस से भिड़ गए थे। उस समय गेंदबाज की पीठ उनकी तरफ थी और उन्होंने बायां कंधा टकरा दिया।खुशदिल ने सजा स्वीकार कर ली जिसके बाद मामले की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। पिछले दो साल में यह उनका पहला अपराध है।

Pakistan all-rounder Khushdil Shah fined for breaching ICC Code of Conduct, gets 3 demerit points#NZvsPAK #Kushdilshah pic.twitter.com/5FfItlrnK3

— Zsports (@_Zsports) March 18, 2025

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी