मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा की औसत शुरूआत को तूल नहीं देते हुए कहा कि कुछ मैचों में कम स्कोर के आधार पर इस दिग्गज बल्लेबाज का आकलन नहीं किया जाना चाहिये।
मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान रोहित ने अब तक तीन मैचों में 0 ,8 और 13 रन बनाये हैं।
पोलार्ड ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले कहा , रोहित का नाम इतिहास में, रिकॉर्ड पुस्तिका में दर्ज है। वह खेल का लीजैंड है। कुछ मैचों में कम स्कोर के आधार पर उसका आकलन नहीं होना चाहिये।
पोलार्ड ने कहा कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन उन पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिये।उन्होंने कहा , कई बार आप रन नहीं बना पाते। एक खिलाड़ी के तौर पर वह अपने खेल का मजा ले रहा है और उस पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिये।
उन्होंने कहा , मुझे यकीन है कि वह एक बड़ी पारी खेलेगा और हम उसकी तारीफों के पुल बांधते दिखेंगे । फिर हम किसी नये गर्म मुद्दे पर बात करेंगे।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर जहीर खान ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद पिच की आलोचना की थी लेकिन पोलार्ड पिच की बहस में नहीं पड़ना चाहते।उन्होंने कहा , मैं क्यूरेटर नहीं हूं लेकिन हमारा मानना है कि हालात जो भी हों, उसके अनुकूल ढलना होता है। आपको हर तरह के हालात में खेलना आना चाहिये।
उन्होंने कहा , पिचों की प्रकृति हमारे नियंत्रण में नहीं है। आप हर तरह के हालात में अच्छा खेलकर ही विश्व स्तरीय या लीजैंड बनते हैं।(भाषा)