साउदी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के 34वें गेंदबाज बने हैं। साउदी ने यह उपलब्धि अपने 76वें टेस्ट में हासिल की है।न्यूजीलैंड के महान आलराउंडर सर रिचर्ड हेडली ने 86 टेस्टों में 431 विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल वेटोरी ने 112 टेस्टों में 361 विकेट लिए थे।(वार्ता)