मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की आक्रामक बल्लेबाजी से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खुश हैं। राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक टी20 मैच में 91 रनों की निर्णायक पारी खेली। आत्मविश्वास से भरे राहुल ने कहा कि मेरी नजर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) पर लगी है।
राहुल ने कहा कि विश्वकप से पहले यह सीरीज जीत हमें काफी आत्मविश्वास देगी। भारत के लिये छोटे प्रारूप में स्कोर का बचाव करना कुछ समय से चिंता का सबब रहा है, लेकिन इस मुकाबले में उसने बखूबी इसका बचाव किया।