तिरुवनंतपुरम। निलंबन से वापसी करने वाले लोकेश राहुल ने मात्र 13 रन बनाए लेकिन भारत 'ए' ने कम स्कोर वाले मैच में रविवार को यहां इंग्लैंड लॉयंस (ए टीम) को 60 रन से हराकर 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 'ए' की टीम 47.1 ओवरों में 172 रनों पर आउट हो गई। जिसके जवाब में इंग्लैंड लॉयंस की टीम 30.5 ओवर में 112 रन ही बना सकी।