विराट और रोहित के बीच तकरार से इस खिलाड़ी को होगा फायदा, बन सकता है भविष्य का कप्तान

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (16:12 IST)
जैसे ही मीडिया में यह खबर सामने आयी कि विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देकर खुद को दक्षिण अफ्रीका से होने वाली वनडे सीरीज से बाहर कर दिया है, वैसे ही सोशल मीडिया पर यह कयास लगाने शुरु हो गए कि विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते।

एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से आयी खबर के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई को पहले से ही निजी कारणों का हवाला देकर इस वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।

वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली की बेटी का पहला जन्मदिन आने वाला है संभवत वह इस सीरीज से बाहर होने का फैसला कर चुके हैं।

क्या एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते विराट और रोहित

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक बड़ी ही दिलचस्प बात होने वाली है। हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से कल ही बाहर हुए हैं। गौरतलब है कि टीम की टेस्ट की कमान विराट कोहली के हाथों में है। वहीं अगर यह खबर सत्य है तो विराट कोहली वनडे टीम से अपना नाम वापस लेंगे जिसके नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा है।

ऐसे में यह सवाल उठता है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि दोनों ही एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हों। खासकर विराट कोहली क्योंकि वह एक अलग मिजाज के खिलाड़ी है और रोहित शर्मा तो सिर्फ चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं।

Virat Kohli has informed that he's not available for the ODI series & Rohit Sharma is unavailable fr d upcoming test. There is no harm in takin a break but d timing has to be better. This just substantiates speculation abt d rift. Neither wil be giving up d other form of cricket.

— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) December 14, 2021
पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने भी उठाए सवाल

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने ट्विटर पर लिखा कि किसी सीरीज से आराम लेने में कोई बुराई नहीं है लेकिन यह जिस समय पर फैसला हुआ है इस फैसले की टाइमिंग पर सवाल जरूर उठेंगे। इससे कहीं ना कहीं दोनों ही खिलाड़ियों (विराट कोहली और रोहित शर्मा) के बीच दरार की बात पुख्ता होती है। अजहरुद्दीन के अलावा कई ट्विटर हैंडल्स ने कोहली के इस रवैये की आलोचना की।

Sourav Ganguly was removed from his Captaincy & also ousted from the team due to his poor form.

He didn't sit back whining over it. He worked his way through again, got his form back & made an epic comeback.

Maybe, Virat can take a cue from him instead of acting like a baby.

— Preetam Rao (@Preetam_M_Rao) December 14, 2021

-Sachin, Dravid, Ganguly, Yuvraj had no issues to play under Dhoni.

-Dhoni and Rohit had no problem playing under Kohli.

Only King Kohli has a problem to play under someone other than him as Captain.

— Sumit (@_RKSumit) December 14, 2021

This is the same Virat Kohli, when IPL has to be played for money, then no personal work comes in the middle, but when one has to play for the country, then some personal work always comes in the middle.

— Asmodeus (@Asmodeus0410) December 14, 2021

So Kohli is skipping ODI series against South Africa, Said it before, the kind of attitude and arrogance Virat Kohli has, it would be tough for him to be in team once his captaincy is gone. Not everyone is Sachin who played as a player for more than 13yrs after captaincy.

— EngiNerd. (@mainbhiengineer) December 14, 2021

No cricketer in past has lost so much respect as fast as Virat Kohli

— Eminent Woke (@WokePandemic) December 14, 2021

क्या रोहित और कोहली की लड़ाई में होगा केएल राहुल का फायदा

ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच पनपी दरार का सीधा फायदा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का हो सकता है। रोहित शर्मा की उम्र 34 साल है वहीं विराट कोहली 33 साल के हैं। यह दोनों ही लंबे समय तक कप्तानी नहीं संभाल सकते हैं, चाहे प्रारूप कोई भी हो।

रोहित शर्मा को टी-20 विश्वकप 2022 और वनडे विश्वकप 2023 को ध्यान में रखकर टी-20 और वनडे की कप्तानी सौंपी है। संभवत 23 के विश्वकप के बाद टीम सफेद गेंद का कप्तान ढूंढेगा।

ऐसे में केएल राहुल का नाम रेस में सबसे आगे हो सकता है। वह लगभग तीनों फॉर्मेट में अच्छे फॉर्म में होते हैं। उन्हें आईपीएल में कप्तानी का अनुभव भी है।

राहुल द्रविड़ और केएल राहुल में है तालमेल

केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ में खासा अच्छा तालमेल है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों में काफी समानताएं भी है। दोनों ही कर्नाटक से है। दोनों ने ही टेस्ट में पहले पदार्पण किया। इसके अलावा केएल राहुल को कुछ समय के लिए कप्तान विराट कोहली ने कीपिंग ग्लव्स थमाए थे। ऐसा ही राहुल द्रविड़ के साथ भी हुआ था जब सौरव गांगुली ने उन्हें वनडे विश्वकप 2003 तक कीपिंग करवाई थी।

हालांकि राहुल को कप्तान बनाने की बात द्रविड़ ने कभी सार्वजनिक रूप से नहीं की है। लेकिन अगर बोर्ड उनको कप्तान बनाने के बार में सोचती है तो द्रविड़ को कोई दिक्कत नहीं होगी।

बल्लेबाजी के कारण अंतिम ग्यारह में राहुल ने किया है स्थान पक्का

केएल राहुल अगर फिट है तो अंतिम ग्यारह में जरूर शामिल होंगे। खासकर वनडे और टी-20 में वह टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शामिल है। केएल राहुल ने पिछले साल की 1 जनवरी से आज की तारीख में वनडे क्रिकेट में 2 शतक बनाए हैं।

इस दौरान 12 पारियों में उनका औसत 62 का है, जिससे वह 620 रन बना चुके हैं। 2 शतकों के अलावा केएल राहुल के बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले हैं। अगर राहुल ऐसे ही फॉर्म से आगे क्रिकेट खेलते हैं तो भविष्य में उनको कप्तानी सौंपी जा सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी