धोनी की फिनिशंग पर विराट ने किए इस ट्वीट को मिले 5 लाख से ज्यादा लाइक और 91 हजार से ज्यादा रिट्वीट!

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (06:32 IST)
नई दिल्ली: पिछले साल कोविड-19 के कारण कई बड़े खेल आयोजन बाधित हुए थे, लेकिन साल 2021 में पूरी दुनिया में उनकी वापसी की घोषणा हुई, जिससे दुनियाभर में खेलों के प्रशंसकों को बड़ी खुशी मिली। चाहे आराम से अपने घर बैठे या स्‍टैण्‍ड्स में अपनी सीटों के किनारे आकर, खेल प्रेमियों ने बड़े उत्‍साह से अपनी चहेती टीमों और खिलाड़ियों की वाह-वाही की।

उत्‍साह से भरे उस माहौल में टि्वटर खेल प्रशंसकों की पसंदीदा सेकंड स्‍क्रीन बन गया था, जिसने उनके अनुभव को बेहतर किया और उन्‍हें दुनियाभर के खिलाड़ियों और खेल से सम्‍बंधित बातचीत से जोड़ा। इस सर्विस पर खेलों की खूब चर्चा हुई।

1 जनवरी से 15 नवंबर, 2021 के बीच भारत के टि्वटर अकाउंट्स द्वारा रिट्वीट्स/लाइक्‍स की कुल संख्‍या के आधार पर स्‍पोर्ट्स में सबसे ज्‍यादा रिट्वीट हुआ ट्वीट आईपीएल के दौरान एम.एस. धोनी के मैच जिताने वाले प्रदर्शन पर विराट कोहली का तारीफ वाला ट्वीट।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ एमएस धोनी के फाइनल-ओवर वाले उस मास्‍टरस्‍ट्रोक के साथ ही क्रिकेट ट्विटर पर हलचल थी, जिसने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को सीजन के सेमीफाइनल में पहुँचाया था।

भारत के क्रिकेट कप्‍तान विराट कोहली भी उनके चकित प्रशंसकों में शामिल थे और उन्‍होंने पूरे दिल से धोनी की तारीफ में किये अपने ट्वीट में अपने समकक्ष को ‘किंग’ कहा। यह ट्वीट इस साल स्‍पोर्ट्स में सबसे ज्‍यादा रिट्वीट होने वाला ट्वीट बन गया। यह साल 2021 में स्‍पोर्ट्स में सबसे ज्‍यादा लाइक किया गया ट्वीट भी था।

खेल श्रेणी में, महेंद्र सिंह धोनी को ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (आईपीएल) में शानदार पारी खेलने के लिए शुभकामनाएं देने वाले विराट कोहली के ट्वीट को सबसे अधिक 91,600 बार ‘रिट्वीट’ किया गया। 2021 में खेल श्रेणी में सबसे अधिक 529,500 ‘लाइक’ पाने वाला ट्वीट भी यही था।

विराट ने 10 अक्टूबर को किया था माही को चियर

दिल्ली से हुए पहले क्वालिफायर में महेंद्र सिंह धोनी ने फिनिशर की भूमिका निभा कर टीम को 9वीं बार फाइनल में पहुंचाया था।

चेन्नई को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और धोनी ने टॉम कुरेन पर तीन चौके जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी। इससे पहले उन्होंने अवेश खान पर मिडविकेट क्षेत्र में छक्का लगाया था।

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले में विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी को चियर कर रहे थे। मैच का अंत जब महेंद्र सिंह धोनी ने चौका मारकर किया तो विराट कोहली ने ट्विटर पर जाकर उनकी तारीफ में लिखा कि किंग्स इज बैक।

Anddddd the king is back the greatest finisher ever in the game. Made me jump Outta my seat once again tonight.@msdhoni

— Virat Kohli (@imVkohli) October 10, 2021
विराट कोहली ने लिखा कि और राज वापस आ गया है, क्रिकेट के खेल का अब तक का सबसे बेहतरीन फिनिशर ने आज मुझको अपनी सीट से उठा दिया।

गौरतलब है कि इस ट्वीट में विराट एवर शब्द का प्रयोग करना भूल गए थे इस कारण उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर वापस एक ट्वीट लिखा।

Mahirat for- #DCvCSK #WhistlePodu #Yellove  pic.twitter.com/HTZcoNoX4i

— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) October 11, 2021
ऐसा हुआ था दिल्ली और चेन्नई के बीच पहला क्वालिफायर

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (60 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाने में सफल रही थी।

आईपीएल की अनुभवी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को फार्म में चल रहे गायकवाड़ (50 गेंद, पांच चौके और दो छक्के) और उथप्पा (63 रन, 44 गेंद में सात चौके, दो छक्के) ने दूसरे विकेट के लिये 77 गेंद में 110 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरूआत करायी थी। पर अंत में कप्तान धोनी ने फिर अपनी ‘फिनिशर’ की भूमिका निभाते हुए छह गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 18 रन बनाकर दो गेंद रहते चार विकेट से जीत दिलायी थी।

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच से सबक लेते हुए इस मुकाबले में शानदार क्षेत्ररक्षण किया था। पर धोनी का अनुभव युवा पंत पर भारी पड़ा था।

दिल्ली ने सीएसके को हालांकि पहले ही ओवर में पहला झटका फाफ डु प्लेसिस के रूप में दे दिया था जिन्हें एनरिच नोर्किया ने (31 रन देकर एक विकेट) बोल्ड किया था। पर इसके बाद गायकवाड़ और उथप्पा टीम को आसानी से लक्ष्य की ओर आगे बढ़ा रहे थे। छठे ओवर में आवेश खान पर दो छक्के और दो छक्के से सीएसके ने 20 रन जोड़कर स्कोर छह ओवर में एक विकेट पर 59 रन तक पहुंचा दिया था।

उथप्पा ने 35 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से आईपीएल में अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया था और साथ ही 10वें ओवर के समाप्त होने तक सीएसके का स्कोर एक विकेट पर 81 रन हो गया था।

टॉम कुरेन (3.4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट) ने 14वें ओवर में सीएसके के दो विकेट झटके थे। पहले उन्होंने उथप्पा को आउट कर दूसरे विकेट की शतकीय साझेदारी का अंत किया था। गायकवाड़ ने अगली दो गेंद पर तीन रन जोड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया था।

श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री लाइन उथप्पा का शानदार कैच लपका और इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आये शारदुल ठाकुर (शून्य) को आउट किया था और यह कैच भी अय्यर ने ही लपका था।

अगले ओवर में अय्यर और कागिसो रबाडा ने अंबाती रायुडू को रन आउट कर सीएसके का स्कोर चार विकेट पर 119 रन कर दिया था।

गायकवाड़ और मोईन अली (16 रन) ने फिर कुछ शॉट लगाकर सीएसके पर से दबाव कम किया था। जिससे सीएसके को अंतिम दो ओवर में जीत के लिये 24 रन की जरूरत थी।

आवेश खान ने फुलटॉस गेंद पर गायकवाड़ को कैच आउट कराया, अक्षर पटेल ने शानदार कैच लपका था। अब सीएसके के कप्तान धोनी क्रीज पर थे। 19वें ओवर में धोनी के छक्के और मोईन अली के चौके से 11 रन जुड़े थे। अब छह गेंद में 13 रन चाहिए थे।

अंतिम ओवर की पहली गेंद पर टॉम कुरेन ने मोईन अली (12 गेंद में दो चौके) को आउट किया। दूसरी और तीसरी गेंद पर धोनी ने चौके लगाये। अगली गेंद वाइड, फिर धोनी का चौका और सीएसके फाइनल में। फाइनल में पहुंचने के बाद चेन्नई ने कोलकाता को हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी