कोलकाता। पिंक बॉल से शुरू हुए भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में कैसा करिश्मा होगा, कोई नहीं जानता था। भारतीय गेंदबाजों की तिकड़ी (ईशांत शर्मा, 5, उमेश यादव 3, मोहम्मद शमी 2 विकेट) ने बांग्लादेश की पारी को लंच के बाद 106 रन के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया और दिन पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे। मैच के हाईलाइट्स...
- दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में पहली बार गुलाबी गेंद से खेलेंगी।
- इस मैच को देखने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी भारत आईं हुई है।
- अब तक खेले गए 11 डे-नाइट टेस्ट मैचों में से 9 मेजबान टीमों ने जीते हैं।
- इंदौर में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने पारी और 130 रनों से जीता था।