अपने जन्मदिन पर विंडीज टेस्ट कप्तान ब्रैथवेट ने तोड़ा सोबर्स का यह रिकॉर्ड

WD Sports Desk

सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (13:40 IST)
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरकर कैरेबियाई टीम की तरफ से लगातार सर्वाधिक मैच खेलने का गारफील्ड सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ब्रैथवेट का यह लगातार 86वां टेस्ट मैच था। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सोबर्स ने 1955 से लेकर 1972 तक लगातार 85 टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 1974 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

अपना 96वां टेस्ट मैच खेल रहे ब्रैथवेट ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन 2014 के बाद से उन्होंने कोई टेस्ट नहीं छोड़ा है।

"Test Cricket is everything to me"

Captain Kraigg Brathwaite on his faith and commitment to the journey of playing Test Matches for West Indies.#WIvBAN #WIHomeForChristmas pic.twitter.com/LHomi5FxAM

— Windies Cricket (@windiescricket) December 1, 2024
लगातार सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम पर दर्ज है। उन्होंने लगातार 159 टेस्ट मैच खेले थे। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है जिन्होंने लगातार 106 टेस्ट मैच खेले थे।

पहले टेस्ट मैच में 201 रन से करारी हार झेलने वाले बांग्लादेश की दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत नहीं रही। उसने बारिश से प्रभावित पहले दिन के खेल में टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 69 रन बनाए हैं।

Leading us out in the middle as the first West Indian to play 86 consecutive Test matches.

Happy birthday, Skipper! #MenInMaroon pic.twitter.com/9evMsVj8Nl

— Windies Cricket (@windiescricket) December 1, 2024
खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल समाप्त किया गया तब शादमान इस्लाम 50 और शहादत हुसैन 12 रन पर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज की तरफ से दोनों विकेट तेज गेंदबाज केमार रोच ने लिए हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी