बेंगलुरु पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा, ‘काफी सबूतों के आधार पर सुधींद्र शिंदे को गिरफ्तार किया गया है।’ केंद्रीय अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है जिन्होंने मैच फिक्सिंग के संबंध में शिंदे से 2 दिन तक पूछताछ की गई और फिर उन्हें अंत में गिरफ्तार किया गया।
राव ने खिलाड़ियों और अन्य से इस प्रकरण में सरकारी गवाह बनने को कहा है। राव ने कहा, ‘इस प्रकरण में इतने सारे लोग शामिल हैं, इसलिए मैंने उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि आपराधिक दंड संहिता में सरकारी गवाह बनने का प्रावधान है।’