यादव ने कहा कि विराट आपको वे सब देते हैं, जो आप मैदान पर चाहते हैं। जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो वे आकर मुझसे पूछते हैं कि तुम्हें कैसी फील्ड चाहिए? गेंदबाज को यही चाहिए होता है। वे गेंदबाज को पूरी आजादी देते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी टेस्ट श्रृंखला, वनडे श्रृंखला और अब टी-20 में मेरा पूरा साथ दिया। मैं इस तरह की टीम एकता और कप्तान से बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि मैदान पर कोहली की प्रतिबद्धता दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। हर कोई अपना योगदान देना चाहता है, खासकर तब जबकि कप्तान और कोच रोटेशन का फैसला लेते हैं। मैं इस नीति से खुश हूं, क्योंकि विश्व कप से पहले वे सभी को आजमाना चाहते हैं। (भाषा)