मोर्गन ने कहा, हमें यह भांपना होगा कि कब वे अच्छी गेंद डाल रहे हैं। अभी तक हमने जिन दो मैदानों पर खेला है, वहां अच्छी टर्न मिलती है। लॉडर्स का मैदान भी कार्डिफ जैसा होगा तो हमें अपनी कमजोरियों से सबक लेना होगा। वे बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने हमारी कमजोरियां उजागर कर दी हैं।
मोर्गन ने कहा, हमें उनके खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, हमने पिछले सत्र में ईश सोढ़ी के खिलाफ खेला जो अच्छा स्पिनर है। इंग्लैंड के बाहर हमने टर्न लेती पिचों पर उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, लिहाजा यह कोई चिंता का विषय नहीं है। (भाषा)