कृणाल और दीपक को केवल टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में लिया गया है जबकि 12 जुलाई से नाटिंघम में शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए वॉशिंगटन की जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। कृणाल और उनके भाई हार्दिक भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली भाइयों की तीसरी जोड़ी होगी। उनसे पहले मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ तथा पठान बंधु इरफान और यूसुफ भारत की तरफ से खेल चुके हैं।
सुंदर दाहिने टखने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए। वे डब्लिन में मलाहाइड में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। बुमराह के बाएं अंगूठे में चोट लगी है और वे इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस बीच चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को 4 दिवसीय मैचों के लिए भारत 'ए' टीम में शामिल किया है। वे अभी सीमित ओवरों के मैचों के लिए टीम में हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारत की टीम : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।
चार दिवसीय मैचों के लिए भारत 'ए' टीम : करुण नायर (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), आर. समर्थ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, अंकित बावने, विजय शंकर, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, रजनीश गुरबानी, ऋषभ पंत। (भाषा)