कापूगेदेरा को तीसरे वनडे के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। वह इससे पहले से ही पीठ में अकड़न का इलाज करा रहे थे और पल्लेकेल मैच के बाद यह स्थिति और भी खराब हो गई। उनका मैच से पूर्व भी इलाज किया गया लेकिन उन्होंने फील्डिंग और बल्लेबाजी दोनों की थी। हालांकि उसके बाद से ही उन्होंने टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं की थी।
मुख्य चयनकर्ता सनथ जयसूर्या ने बुधवार को बताया कि कापूगेदेरा की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज लसित मलिंगा टीम का नेतृत्व संभालेंगे। उन्होंने कहा, 'कापूगेदेरा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन हमे इसे लेकर कोई जोखिम नहीं ले सकते हैं। तीसरे वनडे में भी उन्हें तकलीफ थी और मैच के आगे बढ़ने के साथ ही उन्हें तकलीफ और बढ़ गई।'
कापूगेदेरा हाल ही में चोटिल होकर टीम से बाहर होने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले दानुष्का गुणातिलका, उपुल तरंगा, दिनेश चांडीमल, विकेटकीपर कुशल परेरा और ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि अनुभवी मलिंगा ने इससे पहले ट्वंटी-20 टीम की कप्तानी संभाली है, जिसमें 2014 में विश्व ट्वंटी-20 कप के मैच भी हैं। (वार्ता)