जब श्रीलंका के 2 खिलाड़ी बने पाकिस्तान के लिए काल, नहीं जीतने दिया एशिया कप

गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (15:09 IST)
साल 2014 के एशिया कप में श्रीलंका और पाकिस्तान ने आला दर्जे का क्रिकेट दिखाया लेकिन श्रीलंका के खेल का अलग ही स्तर का था जिसने पूरे एशिया कप 2014 के पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। बांग्लादेश में ही साल 2014 में खेले गए एशिया कप में एक नई टीम का दाखिला हुआ जिसका नाम था अफगानिस्तान। एशिया कप में पहले से ही 4 टेस्ट खेलने वाली टीमें भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका, पाकिस्तान पहले से ही मौजूद थी। 1 टीम बढ़ने के कारण सीधे 7 मैचों की जगह यह टूर्नामेंट 11 मैचों का हो गया। नजर डालते हैं कि आखिर यह एशिया कप कैसा गया।
लाहिरू तिरिमाने के करियर के दूसरे शतक और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की डेथ ओवरों की करिश्माई गेंदबाजी से श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उतार-चढ़ाव वाले रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 12 रन से हराया।श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिरिमाने (102) के शतक तथा कुमार संगकारा (67) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 55) के उपयोगी योगदान से छह विकेट पर 296 रन बनाए। तिरिमाने ने 102 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया।

उन्होंने संगकारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज ने बीच के ओवरों में कुछ विकेट गिरने के बाद आखिर में महत्वपूर्ण रन जुटाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान मिसबाह उल हक (73) और उमर अकमल (74) ने पांचवें विकेट के लिए 121 रन जोड़े, जिससे उसकी जीत आसान लगने लगी थी।लेकिन मालिंगा ने 14 गेंद के अंदर पांच विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। पाकिस्तान ने आखिरी छह विकेट 42 रन के अंदर गंवाए और उसकी पूरी टीम 48.5 ओवर में 284 रन पर आउट हो गई। मालिंगा ने 52 रन देकर पांच विकेट लिए।
विराट कोहली की अगुआई में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ एशिया कप में आगाज किया। 'मैन ऑफ द मैच' कोहली ने आज 136 रनों की कप्तानी पारी खेली और भारत की जीत आसान बना डाली। कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी 73 रनों का योगदान दिया।

भारत के दो ‍विकेट शुरुआत में गिर गए थे। शिखर धवन ने 28 और रोहित शर्मा ने 21 रनों का ही योगदान दिया। भारत 2 विकेट 54 रनों पर गंवा चुका था, ऐसे में विराट और अजिंक्य ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 213 रनों की भागीदारी निभाकर भारत को जीत की राह पर ला दिया था।इससे पूर्व बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 279 रन बनाए थे, जिसमें मुशफिकर रहीम ने शानदार 117 और अनामुल हक ने 77 रन बनाए थे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी 4 विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे। भारत ने 49 ओवर में 4 विकेट खोकर 280 रन बना डाले। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल की विषम परिस्थितियों में खेली गई शतकीय पारी और अफगानिस्तान की अनुभवहीनता का फायदा उठाकर पाकिस्तान ने गुरुवार को यहां अपने इस पड़ोसी देश को 72 रन से शिकस्त देकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी जीवंत रखी।

पहले बल्लेबाजी का न्‍योता पाने वाले पाकिस्तान का स्कोर एक समय छह विकेट पर 117 रन था। इसके बाद अकमल ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 89 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 50 रन का योगदान दिया जिससे पाकिस्तान आठ विकेट पर 248 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

पहली बार टूर्नामेंट में भाग ले रहे अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। तीसरे नंबर के बल्लेबाज असगर स्टैनिकजई ने 91 गेंदों पर 40 रन बनाए। नूर अली जादरान (63 गेंद पर 44) और नवरोज मंगल (57 गेंद पर 35) का स्ट्राइक रेट भी अच्छा नहीं रहा।अफगानिस्तान की टीम आखिर में 47.2 ओवर में 176 रन पर ढेर हो गई। उसने अपने आखिरी आठ विकेट 35 रन के अंदर गंवाए। रहस्यमयी गेंदबाज अजंता मेंडिस की जादूगरी और बेहतरीन फार्म में चल रहे कुमार संगकारा के उत्कृष्ट शतक से श्रीलंका एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज यहां रोमांच से भरे मैच में भारत को दो विकेट से हराने में सफल रहा। श्रीलंका ने यह जीत तब हासिल की, जब अंतिम 4 गेंदें फेंकी जाना शेष थी। 'मैन ऑफ द मैच' संगकारा, जब आउट हुए तब श्रीलंका विजय से 7 कदम दूर था।

भारत पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद शिखर धवन (94) और कप्तान विराट कोहली (48) के बीच दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी से अच्छी स्थिति में दिख रहा था। इसके बाद मेंडिस (60 रन देकर चार विकेट) ने अपनी जादूगरी दिखाई और भारत को नौ विकेट पर 264 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। आफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके ने भी 41 रन देकर तीन विकेट लिए।

भारत की तरह श्रीलंका का मध्यक्रम भी बुरी तरह लडखड़ाया और उसने बीच में 49 रन के अंदर पांच विकेट गंवाए। संगकारा ने लेकिन एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 84 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (64) ने भी अर्धशतक जमाया, जिससे श्रीलंका ने 49.2 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।


अफगानिस्तान ने अपने खिलाड़ियों के ऑल राउंड प्रदर्शन की बदौलत एशिया कप 2014 क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 32 रन से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया और टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।

अफगानिस्तान ने शीर्ष क्रम चरमराने के बाद नाटकीय ढंग से वापसी करते हुए असगर स्टैनिकजई (नाबाद 90) और समीउल्लाह शेनवारी (81) की मदद से छह विकेट पर 254 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शीर्ष क्रम के तहस नहस होने के बाद उबर नहीं सकी और लगातार अंतराल पर विकेट खोने के कारण 47.5 ओवर में 222 रन पर सिमट गयी। यह बांग्लादेश की पांच देशों के क्षेत्रीय टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार थी।

शाहिद अफरीदी ने बिग हिटर की अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करके तनाव भरे क्षणों में दो जबर्दस्त छक्के जड़े जिससे पाकिस्तान ने रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे मैच में भारत को एक विकेट से हराकर एशिया कप फाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए।

भारतीय बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से अपने विकेट गंवाए जबकि उसके मुख्य गेंदबाजों ने भी निराश किया, जिसका पाकिस्तान ने पूरा फायदा उठाया। इस हार से भारत की फाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो गई। रोहित शर्मा (58 गेंदों पर 56 रन), अंबाती रायुडु (62 गेंदों पर 58 रन) और रविंद्र जडेजा (49 गेंदों पर नाबाद 52 रन) ने अर्धशतक जरूर जमाए लेकिन इसके बावजूद भारत आठ विकेट पर 245 रन ही बना पाया।

पाकिस्तान अच्छी शुरुआत के बावजूद चार विकेट 113 रन के स्कोर पर संकट दिख रहा था। इसके बाद मोहम्मद हफीज (75 और शोएब मकसूद (38) ने पांचवें विकेट के लिए 21 ओवर में 87 रन की साझेदारी की। अफरीदी (18 गेंद पर नाबाद 34) ने अपना सर्वश्रेष्ठ आज के मैच के लिए बचा रखा था। उन्होंने पाकिस्तान को 49.4 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान की इस जीत में हफीज ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विषम परिस्थितियों में बेजोड़ पारी खेली।

आखिरी क्षणों में अफरीदी का जलवा दिखा। भारत को एक विकेट चाहिए था और पाकिस्तान को चार गेंद पर नौ रन। ऐसे में अफरदी ने रविचंद्रन अश्विन की लगातार गेंदों पर डीप एक्स्ट्रा कवर और लांग ऑन पर गगनभेदी छक्के जड़कर भारतीय उम्मीदों पर पानी फेरा।

श्रीलंका ने फार्म में चल रहे कुमार संगकारा (76) के अर्धशतक के बाद शानदार गेंदबाजी से एशिया कप क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान पर 129 रन की बड़ी जीत से पांच देशों के टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।संगकारा के अर्धशतक के बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के 41 गेंद में 45 रन से श्रीलंका ने अंत में तेजी से रन जुटाकर छह विकेट पर 253 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।इस लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 38.4 ओवर में 124 रन पर सिमट गई। श्रीलंका ने इस जीत से टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया था।

सनसनीखेज और रोमांच के चरम पर पहुंच चुके एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।मैच के नायक रहे शाहिद अफरीदी, जिन्होंने 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 25 गेंदों पर 59 रन बनाए। उनके अलावा फवाद आलम ने 74 रनों का योगदान दिया। पाक ने यह जीत तब हासिल की, जब एक गेंद फेंकी जानी शेष थी।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान की लचर गेंदबाजी और खराब क्षेत्ररक्षण का पूरा फायदा उठाते हुए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ‘करो या मरो’ के मैच में निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 326 रन से अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए। पाकिस्तान को अंतिम 6 गेंदों में जीत के लिए 3 रन की दरकार थी। फवाद आलम 74 (4 चौके, 2 छक्के) तब रन आउट हुए, जब पाकिस्तान को 3 गेंदों पर 2 रन चाहिए थे। उमर अकमल ने विजयी चौका तब लगाया जब मैच की एक गेंद फेंकी जाना बाकी था।

रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के फिरकी के जादू के बाद शिखर धवन और अजिक्य रहाणे के अर्धशतकों से भारत ने एशिया कप के महज औपचारिकता के अपने अंतिम लीग मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर बोनस अंक सहित पांच अंक हासिल किए।जडेजा (30 रन पर चार विकेट) और अश्विन (31 रन पर तीन विकेट) की बलखाती गेंदों की बदौलत अफगानिस्तान को 45.2 ओवर में 159 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने सिर्फ 32.2 ओवर में दो विकेट पर 160 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

भारत की ओर से धवन (60) और रहाणे (56) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 23.3 ओवर में 121 रन जोड़कर टीम की आसान जीत सुनिश्चित की। भारत और अफगानिस्तान की टीमें पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी।

एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी श्रीलंका ने अपने अंतिम राउंड रोबिन लीग मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। फाइनल में श्रीलंका की टीम 8 मार्च को पाकिस्तान से टक्कर लेगी।

बांग्लादेश की टीम मजबूत शुरुआत के बावजूद फिसल गई और श्रीलंकाई स्पिनरों ने मध्यक्रम को तहस नहस करके इस बेमानी मैच में मेजबान टीम को 9 विकेट पर 204 रन ही बनाने दिए। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 49 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना डाले।

श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 74 रनों पर नाबाद रहे। उनके अलावा चतुरंगा डीसिल्वा 44 और लहरु थिरिमाने 33 रनों का योगदान देने में सफल रहे।


श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (101 रन) के शतक और लसिथ मलिंगा (56 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से टूर्नामेंट में विजयी लय जारी रखते हुए रविवार को यहां पांच देशों के टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त देकर एशिया कप अपने नाम किया।

गत चैम्पियन पाकिस्तान ने मलिंगा के झटकों से उबरते हुए फवाद आलम (नाबाद 114) के पहले वनडे शतक से पांच विकेट पर 260 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लेकिन आलम का सैकड़ा टीम के काम नहीं आ सका।इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने थिरिमाने और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (75) की तीसरे विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की बदौलत यह लक्ष्य 22 गेंद रहते पांच विकेट 261 रन बनाकर हासिल किया।

दिलचस्प बात यह रही कि इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भी थिरिमाने ने शतक बनाया था और लसिथ मलिंगा ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन फाइऩल में दोहरा दिया।एक और दिलचस्प बात यह रही कि यह दोनों ही खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज रहे। थिरिमाने ने 5 मैचों में सर्वाधिक 279 रन बनाए वहीं लसिथ मलिंगा ने 4 मैचों में 11 विकेट लिए। पाक स्पिनर सईद अजमल ने भी इस टूर्नामेंट में 11 विकेट चटकाए। भारत के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने जैसा रहा एक भी नाम टॉप 5 बल्लेबाजों या गेंदबाजों में शुमार नहीं हो पाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी