नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के लिए श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को अपना तेज़ गेंदबाज़ी कोच और पैडी अप्टन को अपना "टीम कैटलिस्ट" नियुक्त किया है।
मलिंगा ने कहा, "आईपीएल में वापस लौटना मेरे लिए सुखद अहसास है और राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ना गर्व की बात है, एक ऐसी फ़्रेंचाइज़ी जो हमेशा से ही युवा कौशल को प्रमोट करती है और उन्हें निखारती है। इस टूर्नामेंट में खेलने वाली हमारी गेंदबाज़ी यूनिट के साथ काम करने को लेकर मैं उत्साहित हूं और मैं तेज़ गेंदबाज़ों को उनके प्लान और उनकी पूरे निखार में साथ दूंगा। मैंने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में कई ख़ास यादें संजोयी हैं और अब मैं रॉयल्स के साथ नए अनुभव और कुछ यादों को संजोने की कोशिश करूंगा।"
संगकारा ने कहा कि मलिंगा और अप्टन दोनों ही कोचिंग स्टाफ़ में शानदार रहेंगे। उन्होंने कहा, "लसित टी20 के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं और ट्रेनिंग मैदान पर उनकी उपस्थिति से ज़रूर टीम को फ़ायदा पहुंचेगा। हमारी टीम में कुछ अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं और वह लसित के साथ काम करने और सीखने को लेकर उत्साहित हैं।"
"ऐसा ही पैडी के साथ है, जो रॉयल्स के लिए पहले बहुत अच्छा काम कर चुके हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के बीच अच्छे संबंध और मानसिक तौर पर उन्हें मज़बूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। हमें लगता है कि उनका कोचिंग स्टाफ़ में जुड़ना शानदार है।"
ट्रेवर पेनी (सहायक कोच), ज़ुबिन भरुचा (रणनीतिक, सुधार और प्रदर्शन डायरेक्टर) और दिशांत यागनिक (फ़ील्डिंग कोच) के रूप में अपने पदों पर बने रहेंगे।(वार्ता)