आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमों में रस्साकशी सीरीज को 1-1- की बराबरी पर ले आई है। अहमदाबाद में खेले जाने वाले दो टेस्ट के बाद यह तय हो जाएगा कि लॉर्डस् में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून को टेस्ट मैच में कौन उतरता है, भारत या इंग्लैंड।
भारत ने इंग्लैंड को फॉलोआन खिलाया लेकिन कप्तान एलिस्टर कुक ने शानदार बल्लेबाजी की 176 रन बनाने वाले कुक ने मैट प्रायर के साथ मिलकर किला लड़ाया जो अपना शतक 9 रनों से चूक गए। इस पारी में प्रज्ञान ओझा ने 4 विकेट लिए। 406 पर ऑलआउट होकर इंग्लैंड ने भारत को मामूली 80 रनों का लक्ष्य दिया जिसे भारत ने 1 विकेट खोकर पा लिया। भारत इस मैच को 9 विकेट से जीतने में कामयाब रही।