निधास ट्रॉफी : भारत-श्रीलंका टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

सोमवार, 12 मार्च 2018 (23:45 IST)
कोलंबो। बारिश से बाधित निधास ट्रॉफी टी20 त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज में आज भारत मनीष पांडे के नाबाद 42 और दिनेश कार्तिक के अविजित 30 रनों के दम पर लो स्कोरिंग के मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारने के बाद मेजबान श्रीलंका ने निर्धारित 19 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब में भारत ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 153 रन बना डाले। मैच के हाईलाट्‍स...


भारत ने श्रीलंका को टी20 मैच में 6 विकेट से हराया
भारत ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 153 रन बनाए 
मनीष पांडे 42 और दिनेश कार्तिक 39 रनों पर नाबाद 
त्रिकोणीय सीरीज का अगला मैच 14 मार्च को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा

17 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 144 रन
मनीष पांडे 42 और दिनेश कार्तिक 30 रन पर नाबाद
 
चार विकेट गिरने के बाद मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला
दोनों ही भारतीय बल्लेबाज चतुराई से स्ट्रोक लेकर स्कोर बोर्ड को सक्रिय रख रहे हैं
 
भारत ने चौथा विकेट गंवाया.. लोकेश राहुल हिट विकेट आउट
मेंडिस की गेंद पर लोकेश राहुल (18) हिट विकेट आउट हो गए 
लोकेश राहुल टी20 में ऐसे पहले भारतीय हैं जो हिट विकेट आउट हैं
9.5 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 85 रन

सुरेश रैना भी आउट...भारत ने तीसरा विकेट गंवाया
रैना को नुवान प्रदीप की गेंद पर थिसारा परेरा ने लपका
सुरेश रैना से काफी उम्मीदें थी लेकिन वे भी 27 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए
15 गेंदों का सामना करके रैना ने 27 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे
6.5 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन 
भारत को जीत के लिए 73 गेंदों में 91 रनों की आवश्यकता है 
 
5 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 46 रन 
सुरेश रैना 18 और लोकेश राहुल 4 रन बनाकर क्रीज पर 
भारत को जीतने के लिए 106 रनों की दरकार 
 
भारत को दूसरा झटका...शिखर धवन भी पैवेलियन लौटे
धनंजय ने शिखर को 8 रन के स्कोर पर थिसारा परेरा के हाथों कैच करवाया
3.1 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 22 रन 
 
भारत की बेहद खराब शुरुआत..कप्तान रोहित शर्मा आउट
दूसरे ही ओवर में भारत ने अपना कीमती विकेट गंवा दिया
रोहित शर्मा केवल 11 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
रोहित का खराब फार्म इस मैच में भी जारी
धनंजय की गेंद पर रोहित को कुसल मेंडिस ने लपका
2 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 13 रन 
श्रीलंका ने निर्धारित 19 ओवरों में 9 विकेट खोकर 152 रन बनाए
भारत को जीत के लिए मिला 153 रनों का लक्ष्य 
भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके
वाशिंगटन सुंदर को 2, उनादकट, चहल, विजय शंकर को 1-1 विकेट मिला
 
श्रीलंका ने सातवां विकेट गंवाया... 
जयदेव उनादकट ने भारत को सातवीं कामयाबी दिलाई
अकिला धनंजय को उनादकट ने 5 रन के स्कोर पर राहुल के हाथों झिलवाया
18 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट खोकर 146 रन 

श्रीलंका को बड़ा आघात...कुसल मेंडिस 55 रन पर आउट 
चहल ने कुसल मेंडिस को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया
श्रीलंका का स्कोर 14.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 120 रन
 
श्रीलंका को बड़ा आघात...कुसल मेंडिस 55 रन पर आउट 
चहल ने कुसल मेंडिस को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया
श्रीलंका का स्कोर 14.1 ओवर में 6 खोकर 120 रन 

श्रीलंका की हालत खस्ता...5 विकेट पैवेलियन लौटे
श्रीलंका ने भले ही शुरू में ताबड़तोब बल्लेबाजी की लेकिन फिलहाल मुश्किल में
उपुल थरंगा (22), थिसारा परेरा (15) और जीवन मेंडिस (1) आउट हो चुके हैं
श्रीलंका ने 14 ओवरों में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए हैं
कुसल मेंडिस 55 और दशुनसनात 1 रन पर क्रीज में हैं 
 
5 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट खोकर 46 रन
कुशल मेंडिस 22 और उपुल थरंगा 2 रन के स्कोर पर क्रीज में मौजूद

श्रीलंका को दूसरा झटका...कुसल परेरा आउट
चौथे ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका ने दूसरा विकेट गंवाया
वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर कुसल परेरा रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में बोल्ड हो गए
3.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट खोकर 34 रन 
भारतीय गेंदबाजों ने लंकाई बल्लेबाजों को पूरी तरह बांधकर रख दिया है
स्टेडियम में मेजबान टीम के 2 विकेट आउट होने से सन्नाटा पसर गया है
 
श्रीलंका को पहला झटका...शार्दुल ठाकुर ने दिलाई पहली कामयाबी
श्रीलंका ने तीसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया
शादुल ठाकुर की गेंद पर गुणाथिलाका (17) को सुरेश रैना ने लपका
2.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट खोकर 25 रन 
 
भारत और श्रीलंका के बीच कायदे से यह मैच 7 बजे शुरु होना था
बारिश की वजह से मैच विलंब से शुरू होने जा रहा है
अंपायरों ने मैच की संख्या भी घटा दी है
भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच 19-19 ओवरों का होगा
 
भारतीय क्रिकेट टीम ने एक परिवर्तन किया है
ऋषभ पंत की जगह लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में जगह दी गई 
श्रीलंका टीम ने भी इस महत्वपूर्ण मैच के लिए एक बदलाव किया
इस मैच के लिए श्रीलंका ने दिनेश चांडीमल की जगह सूरंगा लकमल को शामिल किया
दिेनेश चांडीमल पर धीमी ओवर गति के लिए 2 मैचों का प्रतिबंध लगा हुआ है
चांडीमल की अनुपस्थिति में तिसारा परेरा श्रीलंका की कप्तानी संभाल रहे हैं 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी