भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच रद्द

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (20:15 IST)
हैदराबाद। मैदान गीला होने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 मैच रद्द कर दिया गया है। अंपायरों ने मैदान की खराब हालत देखते हुए रात 8.20 पर मैच को रद्द करने का फैसला लिया। तीन मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 से बराबर थी और इस मैच के नतीजे से ही सीरीज का फैसला होना था।
 
हैदराबाद से क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बहुत बुरी खबर है कि अंपायरों ने तीसरे मैच को रद्द करने का फैसला ले लिया है। अंपायरों ने जब मैदान का निरीक्षण किया तो पाया कि यह मैदान खेलने के लायक नहीं है। सुबह की करीब पांच घंटे की बारिश ने इस मैच का कबाड़ा कर दिया।
 
मैच रद्द करने के पहले का घटनाक्रम 
* शाम 6.30 को टॉस होना था लेकिन पिच और मैदान गीला होने के कारण इसे टाल दिया गया
* करीब 7 बजे दोनों मैदानी अंपायर सीके नंदन और अनिल चौधरी मैदान पर पहुंचे
* दोनों अंपायरों ने पैर की ठोकर से मैदान का जायजा लिया तो वहां पर गढ्‍ढे पड़े
 
* अंपायर यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि मैच कब प्रारंभ होगा
* मैदान का यह हाल है कि यहां पर दोनों अंपायरों के साथ दोनों टीमों के कप्तान भी मौजूद हैं
* कप्तान विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की अंपायरों से चर्चा हो रही है
* यह मैच दिल्ली के आशीष नेहरा के लिए बहुत खास है
* नेहरा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं
* नेहरा को अंतिम एकादश में चुना जाता है तो वे भारत के लिए आखिरी टी20 मैच खेलेंगे 
 
* अंपायरों ने घोषणा की है कि वे 7.45 पर मैदान का दोबारा निरीक्षण करेंगे 
* क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर...हैदराबाद में फिर से बारिश का मौसम बना
* बारिश का मौसम बनने से विकेट पर कवर्स डाल दिए गए हैं
* पहले घोषणा की गई थी कि अंपायर 7.45 पर मैदान का निरीक्षण करेंगे लेकिन मौसम के मिजाज को देखते हुए अब ऐसा नहीं हुआ
* स्टेडियम में दर्शक निराश, खिलाड़ी उदास और आशीष नेहरा के चेहरे पर मायूसी
(वेबदुनिया न्यूज) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी