लोकेश राहुल और कर्ण शर्मा बोर्ड एकादश में हुए शामिल

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (17:56 IST)
मुंबई। बल्लेबाज़ लोकेश राहुल और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के अभ्यास मैच में शामिल कर लिया गया। कर्ण शर्मा को राजस्थान के युवा खिलाड़ी राहुल चहल की जगह टीम में बुलाया गया है जो चोटिल होने के कारण इस अभ्यास मैच में नहीं खेल सके।
       
मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में मेहमान न्यूजीलैंड और बोर्ड एकादश के बीच एकदिवसीय अभ्यास मैच के लिए पहले भारतीय टीम से किसी भी सीनियर खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया था, लेकिन कर्ण शर्मा को राजस्थान के युवा खिलाड़ी राहुल चहल की जगह टीम में बुलाया गया है जो चोटिल होने के कारण इस अभ्यास मैच में नहीं खेल सके।
        
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर किए गए राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज़ में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें अभ्यास मैच में बुलाया गया है। लेफ्ट आर्म स्पिनर कर्ण ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के लिए दो गैर आधिकारिक टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटकाए थे तथा एकदिवसीय मैचों में भी नौ विकेट लिए थे। 
         
न्यूजीलैंड की टीम बोर्ड एकादश के खिलाफ 17 और 19 अक्टूबर को दो अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद भारत और कीवी टीम के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ 22 और क्रमश: एक नवंबर से खेली जाएगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी