नदीम और कर्ण ने पहली पारी में भी चार-चार विकेट झटके थे और दूसरी पारी में भी उन्होंने यही कारनामा कर दिखाया। नदीम ने 20.1 ओवर में 51 रन पर चार विकेट, कर्ण ने 23 ओवर में 62 रन पर चार विकेट और शार्दुल ठाकुर ने नौ ओवर में 17 रन पर दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड 'ए' का 142 रन पर पुलिंदा बांध दिया।
कीवी टीम 41 रन की अच्छी शुरूआत के बाद एक बार फिर लड़खड़ा गईऔर उसके विकेट लगातार गिरते रहे। ओपनर जार्ज वाकर ने 35 और जीत रावल ने 21 रन बनाए। विल यंग ने 14, टॉम ब्लेंडेल ने 12, टिम सिफर्ट ने 14, स्कॉट क्यूगलजिन ने 15 और ईश सोढी ने 13 रन बनाए। कीवी टीम दो विकेट पर 74 रन की स्थिति से 142 रन पर लुढ़क गई और उसे पारी की हार का सामना करना पड़ा। संक्षिप्त स्कोर- न्यूजीलैंड 'ए' 147 और 142। भारत 'ए' 320 रन (वार्ता)