न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने श्रृंखला में 160 रन बनाए जिससे उनकी रैंकिंग 23वें से 16वें स्थान पर पहुंच गई। बल्लेबाजों की सूची में टिम सीफर्ट (73वें से 34वें) और रॉस टेलर (50वें से 39वें) ने भी रैंकिंग में अच्छा सुधार किया। गेंदबाजों की सूची में लेग स्पिनर के ईश सोढ़ी छह स्थान के सुधार के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गए।