DCvsLSG इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 40वें मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
इकाना स्टेडियम पर खेले जाने वाले अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मोहित शर्मा के स्थान पर अंतिम एकादश में दुष्मंता चमीरा को जगह दी है वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली अब तक खेले गये सात मुकाबलों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है वहीं एलएसजी आठ में से पांच जीत के साथ पांचवीं पायदान पर है।(एजेंसी)