यह दक्षिण अफ्रीकी पेसर हुआ भारत के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर

शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (13:32 IST)
SAvsIND दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से शुक्रवार को बाहर हो गए। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के एक बयान में कहा गया है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है।

एनगिडी अपनी घरेलू टीम के पास लौटेंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरनी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) से गुजरेंगे।  एनगिडी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण का नेतृत्व करना था। टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है।

 JUST IN

Beuran Hendricks replaces Lungi Ngidi in the Proteas T20I squad. The latter sprained his ankle and will miss the three match series. #CricketTwitter #SAvsIND pic.twitter.com/sP67IPofON

— Lawrence Bailey (@LawrenceBailey0) December 8, 2023
तैंतीस साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी20 प्रारूप में ही खेला था। उन्होंने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय  में 25 विकेट लिए हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी