इस शो को विकास खन्ना, रणवीर बराड़ और पूजा ढींगरा जज कर रहे थे। शो के कंटेस्टेंट्स को लगातार इन जजेस का मार्गदर्शन मिलता रहा। मोहम्मद आशिक ने मास्टरशेफ इंडिया का आठवां सीजन जीत कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
विजेता बनने के बाद मोहम्मद आशिक ने कहा, मैं मास्टरशेफ इंडिया पर अपनी तूफानी यात्रा के लिए बेहद आभारी हूं। एलिमिनेशन का सामना करने से लेकर ट्रॉफी हासिल करने तक, हर पल एक गहरा सबक था। इस अनुभव ने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है और इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतना अवास्तविक लगता है।
मोहम्मद आशिक कर्नाटक के मैंगलोर के रहने वाले हैं। मास्टरशेफ बनने से पहले वह अपने गांव में कुलुक्की हब नामक जगह पर एक जूस की दुकान चलाते थे। मोहम्मद आशिक को खाना बनाने का काफी शौक है, जिसकी वहज से वो मास्टरशेफ इंडिया में पहुंचे।