धोनी भारत के पांचवें और ओवरऑल 13वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 ओवर प्रारूप में 10 हजार रन पूरे किए हैं। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी में 96 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 51 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के मध्यम तेज गेंदबाज और पदार्पण खिलाड़ी जेसन बेहरेनड्रॉफ ने पगबाधा कर धोनी को पवेलियन भेजा।
धोनी 10 हजारी बनने के आंकड़े से केवल एक रन ही दूर थे और इस आंकड़े तक पहुंचने के साथ ही वह सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की एलीट श्रेणी में शामिल हो गए हैं। धोनी के नाम अब वनडे करियर में कुल 10050 रन दर्ज हो गए हैं। इस सूची में शीर्ष पर मास्टर ब्लास्टर हैं जिनके सर्वाधिक 18426 रन हैं। गांगुली (11221) दूसरे, द्रविड़ (10768) तीसरे और विराट (10235) चौथे नंबर पर हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने हालांकि सिडनी वनडे से पहले ही 50 ओवर प्रारूप में 10173 रन अपने नाम कर लिए थे लेकिन इस आंकड़े में 174 रन उन्होंने अफ्रीका एकादश के खिलाफ वर्ष 2007 में एशिया एकादश का प्रतिनिधित्व करते हुए बनाएं थे। धोनी के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली भी वनडे में 10 हजार रन पहले ही पूरे कर चुके हैं और भारत के लिए खेलने वाले दोनों सक्रिय बल्लेबाज हैं।
सचिन, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, सनत जयसूर्या, माहेला जयवर्धने, इंजमाम उल हक, जैक्स कैलिस, गांगुली, द्रविड़, ब्रायन लारा और तिलकरत्ने दिलशान 10 हजारी क्लब के अन्य खिलाड़ियों में है। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्तान आरोन फिंच, भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने धोनी को इस उपलब्धि के लिए सराहा। (वार्ता)