धोनी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। धोनी टेस्ट से संन्यास के बाद से सीमित ओवर प्रारूप में ही खेल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा वर्ष में 15 वनडे और 7 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ही हिस्सा लिया है जबकि घरेलू क्रिकेट में भी वे हिस्सा नहीं लेते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के सभी नॉकआउट मैच बेंगलुरु में खेले जाने हैं। (वार्ता)