बिहार ने लीग चरण में सर्वाधिक 30 अंक हासिल किए और प्लेट ग्रुप से एकमात्र क्वालीफाईंग स्थान हासिल किया। बिहार के कप्तान केशव कुमार (21 रन देकर 4 विकेट) ने मिजोरम का शीर्ष क्रम झकझोरा। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर आशुतोष कुमार (4 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट) ने मिजोरम को 27.2 ओवर में 83 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।