World Cup 2019 में ‘गॉड फादर’ के रूप में उतरेंगे महेंद्र सिंह धोनी

मंगलवार, 21 मई 2019 (19:19 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 30 मई से होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में 'गॉड फादर' के रूप में उतरेंगे। धोनी इंग्लैंड की जमीन पर होने वाले विश्व कप के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे। वह इस टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे, जिसने 300 से अधिक मैच खेल रखे हैं। 
 
अपना चौथा विश्व कप खेलने जा रहे धोनी अब तक भारत की ओर से 338 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस विश्व कप की 10 टीमों में अन्य कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं है, जिसने 300 मैच खेले हैं। भारत को अपनी कप्तानी में 2011 में विश्व कप जिता चुके और 2015 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचा चुके 37 वर्षीय धोनी का यह आखिरी विश्व कप होगा। 
 
धोनी अपने अंतिम विश्व कप को एक और खिताबी जीत के साथ यादगार बनाना चाहेंगे। भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली 227 मैच, उपकप्तान रोहित शर्मा 206 मैच, रवींद्र जडेजा 151 मैच, शिखर धवन 128 मैच और भुवनेश्वर कुमार 105 मैच खेल चुके हैं। 
अनुभव और वनडे में ज्यादा मैच खेलने के मामले में धोनी के सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 286 मैच खेले हैं। पिछले कुछ वर्षों में अधिकतर समय वेस्टइंडीज टीम से बाहर रहने वाले गेल को इस विश्व कप के लिए कैरेबियाई टीम में शामिल किया है। वह वेस्टइंडीज की टीम में 150 से अधिक वनडे खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज की टीम 1975 और 1979 में विश्व कप विजेता रही थी।
 
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक 284 मैचों के साथ इस विश्व कप के तीसरे सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे। मलिक पाकिस्तान की टीम में भी सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान की कप्तानी में विश्व कप जीता था। पाकिस्तान की टीम के एक अन्य खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने 210 मैच और कप्तान सरफराज अहमद ने 106 मैच खेले हैं।
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रॉस टेलर 218 मैचों के साथ एक अन्य अनुभवी खिलाड़ी होंगे। कीवी टीम में कप्तान केन विलियम्सन ने 139, टिम साउदी ने 139 और मार्टिन गुप्टिल ने 169 मैच खेले हैं।
 
बांग्लादेश की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को रखा गया है और यह टीम अनुभव के लिहाज से अन्य कई टीमों पर भारी पड़ती है। मशरफे मुर्तजा ने 206 मैच, मुशफिकुर रहीम ने 204 मैच, शाकिब अल हसन ने 198 मैच, तमीम इकबाल ने 192 मैच और महमूदुल्लाह ने 174 मैच खेले हैं।
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम में कप्तान आरोन फिंच 109 मैचों के साथ अपनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 108 मैच, ओपनर डेविड वॉर्नर ने 106 मैच और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 100 मैच खेले हैं।
 
मेजबान इंग्लैंड के पास इयोन मोर्गन के रूप में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 199 मैच खेले है और विश्व कप में अपनी टीम का पहला मैच खेलते ही वह 200 वनडे पूरे कर लेंगे। जोस बटलर ने 131 और जो रूट ने 132 मैच खेले हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका की टीम में ओपनर हाशिम अमला 174 मैचों के साथ सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। अन्य खिलाड़ियों में कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 134, डेल स्टेन ने 123, डेविड मिलर ने 120, क्विंटन डी काक ने 106 और जे पी डुमिनी ने 104 मैच खेले हैं।
 
वर्ष 1996 का विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम में लसित मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 200 से अधिक मैच खेले हैं। मलिंगा ने 218 और मैथ्यूज ने 203 मैच खेले हैं। तिषारा परेरा 153 और लाहिरू तिरिमाने 117 मैच खेल चुके हैं।
 
अफगानिस्तान की टीम में मोहम्मद नबी और पूर्व कप्तान असगर अफगान 100 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। असगर ने 100 और मोहम्मद नबी ने 111 मैच खेले हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी