तो इसलिए धोनी ने बनवाया जीवा का पासपोर्ट

बुधवार, 3 जून 2015 (14:05 IST)
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी जीवा को लेकर बहुत संवेदनशील हैं। उन्हें जब भी समय मिलता है अपनी नन्हीं जान जीवा के साथ ही नजर आते हैं। धोनी अब बांग्लादेश दौरे की तैयारी कर रहे हैं। धोनी ने इस दौरे पर अपनी बेटी जीवा को भी ले जाने का फैसला किया है।

इस संबंध में उन्होंने जीवा का पासपोर्ट भी बनवा लिया है। सोमवार को धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी संग पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने अपना और अपनी पत्नी का पासपोर्ट रीन्यू किया वहीं दूसरी ओर अपनी बेबी का पासपोर्ट भी बनवाया।

अब धोनी की बेटी जीवा भी अपने पिता धोनी के साथ दौरे पर जाएगी। गौरतलब हो कि भारत का बांग्लादेश दौरा 10 जून से शुरू हो रहा है। इस दौरे में भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 1 टेस्ट मैच व 3 वनडे मैच खेलेगी।

टेस्ट टीम की कमान कोहली और वनडे टीम की कमान धोनी के हाथ में है। गौरतलब हो कि धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के बीच में टेस्ट मैचों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें