हैदराबाद। राष्ट्रीय चयन समिति को तब शर्मसार होना पड़ा, जब महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेलने से इंकार कर दिया जबकि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने 2 दिन पहले सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की थी।
इस मौजूदा घटना से स्पष्ट हो गया कि चयनकर्ताओं और सीनियर खिलाड़ियों के बीच कोई संवाद नहीं होता। खिलाड़ी अपना कार्यक्रम खुद तय करते हैं। धोनी पिछले 2 साल से बल्लेबाज के तौर पर फॉर्म में नहीं हैं, उनके महाराष्ट्र के खिलाफ झारखंड का क्वार्टर फाइनल मैच खेलने की उम्मीद थी।
झारखंड के कोच कुमार ने कहा कि धोनी को लगता है कि इस चरण में टीम से जुड़ना उचित नहीं होगा, क्योंकि टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी अनुपस्थिति में क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई है। वे टीम का संतुलन नहीं बिगाड़ना चाहते।
धोनी ने इस साल 22 दिन (15 वनडे और 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच) ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है जिससे वे जब भी लंबे ब्रेक के बाद खेलते हैं, तो फॉर्म में नहीं दिखते। ये भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि प्रसाद ने सार्वजनिक घोषणा करने से पहले धोनी से एक बार बात की थी। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को कहा कि मैं जानना चाहूंगा कि एमएसके प्रसाद कैसे धोनी से संपर्क करते हैं?