केन विलियमसन की जगह आए विल यंग ने भारत में किया उनसे भी बेहतर, बने Man Of The Series

WD Sports Desk

सोमवार, 4 नवंबर 2024 (14:10 IST)
केन विलियमसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी की जगह भरना आसान नहीं होता लेकिन न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विल यंग ने चार साल तक रिजर्व बल्लेबाज के रूप में मैदान पर पानी पहुंचाने के बाद मिले इस मौके को अपनी खुद की पहचान बनाने के अवसर के रूप में देखा जिसमें वह सफल रहे।

विलियमसन चोटिल होने के कारण तीनों टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए जिससे यंग को अंतिम एकादश में जगह बनाने का मौका मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नाबाद 48 रन बनाकर संकेत दे दिया था कि वह खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यंग ने न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘चार साल पहले पदार्पण करने के बाद मैं टीम से अंदर बाहर होता रहा। मैं वर्षों तक रिजर्व बल्लेबाज रहा इसलिए मैं मैदान पर पानी पहुंचाने की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी की भावना को अच्छी तरह से समझता हूं।’ ’

उन्होंने कहा,‘‘जब मुझे मौका मिला तो मैं अपनी तरह से खेलने को लेकर अधिक उत्साहित था तथा मैंने केन की जगह लेने का प्रयास नहीं किया। मैंने अपना नैसर्गिक खेल खेला। मैंने इसे केन की जगह लेने के बजाय खुद के लिए बड़े मौके के रूप में देखा।’’

यंग ने कहा कि भारत दौरे से पहले स्वदेश में अभ्यास सत्रों के दौरान विलियमसन ने खिलाड़ियों को भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने को लेकर महत्वपूर्ण सलाह दी जिसका टीम को फायदा मिला।

 “When I do get an opportunity I’m more excited to go out there and do my own thing in my own way.”

Hear from Player of the Series Will Young on his approach throughout the Test series win in India. #INDvNZ #CricketNation #Cricket pic.twitter.com/foqUmI4e2r

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 4, 2024
उन्होंने कहा,‘‘दुर्भाग्य से केन चोटिल होने के कारण टीम के साथ यहां नहीं आ पाया। वह बहुत अच्छा इंसान है जिससे आप पूछ सकते हैं कि मैच की इन परिस्थितियों के बारे में वह क्या सोचते हैं। हमने यहां आने से पहले तीन अभ्यास शिविर में भाग लिया था और वह इनमें मौजूद था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में एक जीत बड़ी बात थी लेकिन बार-बार जीतना बहुत बड़ी बात है। मैंने इसे सरल बनाए रखने की कोशिश की, कभी-कभी मुझे रक्षात्मक खेल पर भरोसा करने की ज़रूरत होती है और कभी-कभी मुझे तेजी से रन बनाने पर ध्यान देना होता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस दौरे पर टीम के साथ हमने जो यादें बनाई है वह हमारे साथ रहेगी। हम एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते हैं।’’

An #INDvNZ tour to remember for Player of the Series Will Young and the Black Caps

More from #WTC25  https://t.co/8AKGkx0Gqi pic.twitter.com/covTA2JrJ1

— ICC (@ICC) November 3, 2024
यंग ने तीन टेस्ट मैच में 244 रन बनाए। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में 71 और 51 रन की दो शानदार पारियां खेली जिससे न्यूजीलैंड श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने में सफल रहा। अपने टेस्ट पदार्पण पर भारत में शतक जड़ने वाले केन विलियमसन का पहला दौरा ही उनके लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ रहा। साल 2010 में इस दौरे पर उन्होंने 42 की औसत से 212 रन बनाए थे। जो विल यंग के इस प्रदर्शन से भी कम है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी