ICC महिला वनडे रैंकिंग में भारत की मंधाना और झूलन टॉप पर बरकरार

शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (23:33 IST)
दुबई। स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी ने शुक्रवार को जारी ताजा आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी सूची में शीर्ष स्थान कायम रखा। मंधाना बल्लेबाजों की रैंकिंग में 797 अंक से जबकि गोस्वामी गेंदबाजों की सूची में 730 अंक से टॉप पर बरकरार हैं।
 
भारत की वनडे कप्तान मिताली राज 713 अंक से अपने चौथे स्थान पर बनी हुई हैं, जो शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में देश की एकमात्र अन्य क्रिकेटर हैं। गेंदबाजों में भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे 688 अंक से 5वें जबकि लेग स्पिनर पूनम यादव 656 अंक से 10वें स्थान पर हैं।
 
ऑलराउंडर सूची में भारत की दीप्ति शर्मा दक्षिण अफ्रीका की डी वान निकर्क के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं जिनके 388 अंक हैं। इंग्लैंड ने श्रीलंका पर 3 मैचों की श्रृंखला में 3-0 से जीत हासिल की जिससे टीम आईसीसी महिला चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उसके 15 मैचों में 18 अंक है जिससे उसने 8 टीमों की चैंपियनशिप में अपना स्थान मजबूत कर लिया है।
 
टीमों को 2021 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सीधे क्वालीफिकेशन का मौका मिलेगा। इसमें मेजबान न्यूजीलैंड और 4 अन्य शीर्ष टीमें जगह बनाएंगी। ऑस्ट्रेलिया 12 मैचों के बाद ही क्वालीफाई करने के करीब है जो 22 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है।
 
भारत के 15 मैचों में 16 अंक से तीसरे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड के इतने ही मैचों में 14 अंक हैं और वह 4थे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 12 मैचों में 13 अंक से 5वें स्थान पर बनी हुई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी