हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में टीम की अगुवाई करने वाली और वनडे में शीर्ष रैंकिंग की बल्लेबाज मंधाना ने 3 मैचों में 72 रन बनाए जिसमें तीसरे मैच में लगाया गया अर्द्धशतक भी शामिल है। एड़ी की चोट के कारण इंग्लैंड श्रृंखला में नहीं खेल पाने वाली हरमनप्रीत 2 पायदान नीचे 9वें स्थान पर खिसक गई हैं।
इंग्लैंड की डेनियल वाइट ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। इंग्लैंड की 3-0 से जीत में 123 रन बनाने वाले वाइट 2 पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गई हैं। टैमी ब्यूमोंट और कप्तान हीथर नाइट भी 2-2 पायदान ऊपर 26वें और 33वें स्थान पर पहुंच गई हैं। लॉरेन विनफील्ड (8 पायदान ऊपर 45वें) और सोफिया डंकले (16 पायदान ऊपर 86वें) भी आगे बढ़ने में सफल रहीं।